नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण एव कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में परीक्षा को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी ने की एवं केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा को लेकर गश्ती दल एवं दंडाधिकारी के कर्तव्य को बताया.
एसडीओ ने केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि परीक्षा में लगाए जाने वाले विक्षक नियमानुसार होंगे. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. महिला पुलिस बाल की भी तैनात रहेंगे. परीक्षा केंद्रों पर विक्षक भी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे, परीक्षार्थियों को समुचित जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.
परीक्षा केंद्र के पर सीसीटीवी कैमरे की लगाए जाएंगे. इसके अलावे वीडियो ग्राफी भी होगी. परीक्षार्थी सिर्फ प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश में करेंगे. एसडीओ ने किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में कदाचार बरदास्त नही किया जाएगा. शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने की पूर्ण जिम्मेदारी केंद्राधीक्षक की होगी.