नवगछिया – स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज के शासी निकाय की एक आवश्यक बैठक कॉलेज परिसर स्थित प्राचार्य कक्ष में संपन्न हुई. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. साथ ही महाविद्यालय का नैक से मूल्यांकन कराने की तैयारी प्रारंभ कर देने की बात बताई गई. यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव सह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने बताया कि महाविद्यालय अब प्रगति की राह पर चल पड़ा है.
जिसका प्रमाण महाविद्यालय में एनसीसी और एनएसएस की स्थापना कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द ही पुस्तकालय को भी नए सिरे से कंप्यूटरीकृत कर दिया जाएगा. इसके साथ ही चौमुखी विकास पर भी बैठक में चर्चा की गई. साथ ही साथ सरकार से प्राप्त अनुदान राशि का नियमानुसार ही वितरण करने का निर्णय लिया गया.
इस बैठक में शासी निकाय के अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रताप विश्वविद्यालय राजस्थान डॉ उग्र मोहन झा और सचिव सह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ अमरकांत सिंह एवं प्रभारी प्राचार्य मो नईम उद्दीन एवं शिक्षक प्रतिनिधि राज किशोर सिंह शामिल थे.