

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 बीरबन्ना चोक से ब्लेक कलर की पल्सर बाईक
संख्या बी आर 10 ए 07631 मोटरसाईकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ीत बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी रोशन कुमार ने भवानीपुर ओपी में बाईक चोरी को लेकर आवेदन दिया है.
