नारायणपुर – मधेपुरा जिला के रतवारा ओपीक्षेत्र केभवानीपुर बासा वार्ड नंबर 13 निवासी 62 वर्षीय किसान सिकंदर सिंह मंडल की धारदार हथियार से गुरुवार की रात्रि निर्मम हत्या कर दी गई, सिकंदर मूल रूप से नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर गाँव का वासी है. सिकंदर अपने भाई नागेश्वर मंडल के साथ वहीं रहकर खेती करता था.
खेती के साथ उसने वहां घर भी बनाया था जहाँ परिवार के साथ रहता था. घटना के बाबत मृतक के स्वजनों ने बताया कि मृतक सिकंदर सिंह अठगामा टोला निवासी किसी जान पहचान आदमी के साथ गुरुवार को उदाकिशुनगंज जमीन रजिस्ट्री में गया था.
जिसके बाद देर संध्या फोन करने के बाद पता चला कि वह अठगाम टोला के पास आ गया. अठगाम से घर की दूरी लगभग दस मिनट की है. आधे घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो पुनः फोन लगाने पर फोन नहीं उठाने के बाद मन में अनहोनी को लेकर आशंका होने लगा जिसके बाद हम लोग मोटरसाइकिल से खोजने के लिए निकले तो घर से आधे किलोमीटर दूरी अठगामा भवानीपुर वासा रोड में बीच सड़क पर मृत पाया.
परिजनों ने बताया कि कोई व्यक्ति पहले से घात लगाकर हत्या करने के नियत से सिकंदर सिंह के घर लौटने का इंतजार कर रहा होगा. घर से अठगामा रोड पर जाने में काफी दूर तक सुनसान सड़क रहने का फायदा उठाते हुए धारदार हथियार से सिर पर पीछे से वार कर निर्मम हत्या कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रतवारा थाना अध्यक्ष रामनिवास चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधेपुरा भेज दिया.
रतवारा थानाघ्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही हत्या में शामिल लोग एवं हत्या के कारणों का पता लगा लिया जाएगा. मृतक अपने पीछे पत्नी अनिता देवी सहित पाँच पुत्र और दो पुत्री छोड़ गया.