नवगछिया- गोपालपुर विधानसभा में विपक्षी दलों का महागबंधन राज्य में शनिवार को दोपहर 12:30 से 1 बजे तक मानव श्रृंखला बनाई गई। कृषि कानूनों के विरोध में महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल के नेताओं ने मानव श्रृंखला में शामिल होकर कृषि बिल का विरोध प्रदर्शन किया।
मानव श्रृंखला एन. एच. 31 से, पंचायत स्तर तक बनाई गई। घटक दलों ने “किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी करने, धान खरीद की सीमा समाप्त करने, बिहार में मंडियों को फिर से बहाल करने सहित कई मांगों को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया। नवगछिया में इसकी अगुवाई विपक्ष के नेता शैलेश कुमार, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने किया।
वहीं दूसरी ओर रंगरा प्रखंड में आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, शुभम यादव ने, इस्माईलपुर में प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अरविंद दास ने, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, प्रिंस, सूरज ने, नगर में अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखंड में अधिवक्ता हिमांशु यादव के नेतृत्व में श्रृंखला बनाई गई। इस दौरान विपक्ष के नेता शैलेश कुमार ने कहा कि कृषि कानूनों के जरिए किसानों की जमीन पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी सरकार कर रही है।
जिला महासचिव संजय मंडल ने कहा कि भाजपा सरकार फंडदाताओं के लिए जवानों और किसानों को आपस में लड़वा रही है। जिला प्रवक्ता ने कहा कि अन्नदाताओं के हित के लिए महागठबंधन अपनी पूरी ताकत से सरकार का विरोध करेगी। किसी भी हाल में कृषि बिल से समझौता नहीं किया जाएगा।
मौके पर विपक्ष के नेता शैलेश कुमार, जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, सचिव विभूति भूषण, नंदलाल यादव, मजदूर सेल जिलाध्यक्ष गौरी शंकर यादव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो.
मोहिउद्दीन, कांग्रेस नेता शंकर सिंह अशोक, बालेश्वर कुंवर, शीतल प्रसाद सिंह निषाद, राजीव चौधरी, माले नेता गौरीशंकर राय, सी.पी.आई के बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल, रामदेव सिंह, राजद नेत्री रीता यादव, धर्मेंद्र यादव, अधिवक्ता नीरज झा, अधिवक्ता कुंदन यादव, जय नारायण यादव, आजाद हिंद मोर्चा के राजेंद्र यादव, खगेश यादव, मुन्ना कुमार सहित हजार बेरोजगार नौजवानों, महिलाएं, किसान सहित सभी घटक दलों के समर्थक व नेताओं ने सहयोग किया।