नारायणपुर – मधुरापुर बाजार स्थित काली मंदिर एवं यूको बैंक नारायणपुर शाखा के पास मछली हटिया में खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के शिष्टमंडल द्वारा नवगछिया एसडीएम इंजीनियर अखिलेश कुमार को आवेदन देकर रोक लगाने की मांग की है शिष्टमंडल में तिलकामांझी भागलपुर
विश्वविद्यालय के छात्र संघ महासचिव अंकुश राज, बजरंग दल नारायणपुर के सहसंयोजक चितरंजन कुशवाहा, कन्हैया आदि ने मिलकर एसडीएम को आवेदन देते हुए खुले में मांस की बिक्री होने से पशु या मुर्गी को कटते देखने पर बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. आवेदन में कहा गया है कि जहां पर मछली और मांस की बिक्री हो रही है आसपास के लोगों को दुर्गंध से भी काफी परेशानी होती है.