नवगछिया- राजद की ओर से जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने आम बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ”इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है. ये बजट है या फ्लीपकार्ट ! गोपालपुर विधानसभा के राजद प्रत्याशी सह विपक्ष के नेता शैलेश कुमार ने कहा है, ”हमें उम्मीद थी कि असाधारण स्थिति में जब बजट पेश होगा तो इसमें असाधरण कदम उठाने की झलक मिलेगी, लेकिन सरकार असाधारण स्थिति में बड़े साधारण और निजीकरण की राह पकड़ कर खुद को बचाना चाहती है.
जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने इस बजट को पूरी तरह से मनगढ़ंत और दिशाहीन बताया है जो कि किसानों के लिए अहितकर है जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने बजट को बेतरीके का घिसा पीटा बताया.
उम्मीद से बेहतर है बजट- जदयू
नवगछिया – नवगछिया जदयू के नेताओं कोरोनाकाल के बाद आने वाले इस बजट को उम्मीद से बेहतर बताया है. जदयू के चर्चित विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा कि इस बजट ने विपक्ष की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
केन्द्र सरकार ने कोरोना काल के भीषण संकट के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में बजट लगभग तीन गुना बढ़ाकर आम जनता का विशेष ख्याल रखा है. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना के माध्यम से निचले स्तर से स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने की कोशिश की गई है. वहीं जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस बजट में किसानों का विशेष ख्याल रखा गया है.
किसानों को पर्याप्त कर्ज उपलब्ध कराने की योजना, सूक्ष्म सिंचाई कोष की रकम को दोगुना करना, आपरेशन ग्रीन योजना के तहत खेतों तक सड़कों का जाल बिछाने की योजना और इ-नैम के साथ 1000 अतिरिक्त मंडी को जोड़ने की योजना से किसानों को काफी अधिक फायदा होगा. वहीं 75 वर्ष से अधिक उम्र बुजुर्गों को कर से राहत देना स्वागत योग्य कदम है. सभी को प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराने की योजना से गरीब परिवार को काफी अधिक फायदा होगा.वही जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि इस बजट में कमजोर बजट को सशक्त बनाने,छोटे करदाताओं के लिए राहत, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ठोस कदम, सबको पोषक आहार, सबको स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की योजना जैसे बेहतरीन फैसले बजट को खास बनाता है.
ऐतिहासिक है बजट – ई शैलेंद्र
नवगछिया – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि ऐसे सर्व स्पर्शी एवं सर्व समावेशी और देश के जन-जन के सर्वांगीण कल्याण के प्रति समर्पित आम बजट के लिए मैं यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनंदन करता हूं और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी और उनकी टीम को हार्दिक बधाई देता हूं.
सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र से प्रेरित होकर 2021-22 का बजट पेश हुआ है. ये गरीबी, किसानों, मध्यम वर्ग को मजबूती प्रदान करने और राजकोषीय घाटे को काफी हद तक सीमा में रखने वाला देश की आर्थिक गति को तेज करने वाला बजट है. कोविड -19 के बाद के युग मे उद्योगों को मजबूती की गई प्रदान. रोजगार बढ़ाने पर भी इस बजट में ध्यान रखा गया है. बजट में सरकारी व्यय को बढ़ावा दिया गया है. जिससे स्वभाविक रोजगार बढेगा और कोर इंडस्ट्री की प्रगति होगी.
बजट में बड़े शहरों में मेट्रो की रेंज बढ़ाने के लिए मेट्रो लाइट और मेट्रो नियो योजना की शुरुआत की गई है, जिससे छोटे शहरों में भी मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी. आत्मनिर्भर भारत के बजट में ₹18000 करोड़ की राशि सार्वजनिक बस परिवहन के लिए आबंटित की गई है. इससे देशवासियों की यात्रा सुगम होगी ही सार्वजनिक परिवहन की गुणवत्ता बढ़ेगी, ऑटोमोबाइल सेक्टर का विकास होगा और रोजगार सृजन भी होगा. स्वदेश से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली का शुभारंभ होगा.
उज्ज्वला योजना में एक करोड़ लाभार्थियों को और जोड़ा जाएगा. मोदी जी के हर गांव व हर घर को बिजली से जोड़ने के अभियान को निरंतर गति दी जा रही है. इस बजट में उपभोक्ताओं को एक विशेष सुविधा देते हुए एक से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर का विकल्प दिया गया है. साथ ही पावर सेक्टर में 3 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाएं लागू की गई है. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत” योजना ₹ 64180 करोड़ निवेश के साथ लाई गई है. जिससे गांव-गांव तक हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर व स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचेगी.
सबका साथ सबका विकास का रखा गया था – अजय कुशवाहा
नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह सीनेट सदस्य तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अजय कुशवाहा ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास एवं भारत के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया यह बजट भारतीय जनमानस के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगा.
नये युग की शुरुआत करेगा यह बजट – सुरेश भगत
नवगछिया – सम्पूर्ण वैश्य समाज बिहार के संरक्षक सह लोजपा नेता सुरेश भगत ने कहा कि यह बजट इतिहास में यह क्षण एक नए युग की सुबह है, जहां भारत भरोसा और आशा की भूमि बनने के लिए तैयार है. वाकई में यह बजट बिलकुल वैसा ही है. इस बजट में आत्मविश्वास से भरे भारत के आत्मनिर्भर बनने के विश्वास की झलक है. गाँव गरीब किसान को समर्पित बजट है.
किसानों के हिट का रखा गया ध्यान – मुकेश राणा
नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मुकेश राणा ने देश की आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि कोरोना के ऐसे हालात में उभरने के बाद देश के बजट में किसानों की हितों को ध्यान दिया गया है. वहीं पुरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं का सृदृढ़ बनाने के लिए बजट में विशेष महत्व दिया गया है.
अंबानी अडानी के लिये बेहतरी का बजट – कुंदन यादव
कांग्रेस नेता सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव ने कहा कि यह बजट अडानी और अंबानी के भविष्य के बेहतरी का बजट है. भाजपा सरकार से जनता उम्मीद करना छोड़ चुकी है.