नवगछिया – बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज नवगछिया में स्नातक पार्ट वन की होने वाली परीक्षा को लेकर छात्रों द्वारा दिए जा रहे हैं आवेदन में प्रति छात्र एक सो रुपए की अवैध वसूली 3 दिनों से जारी है. जिसे लेकर छात्र-छात्राओं के विरोध करने पर उसे रजिस्ट्रेशन शुल्क की बात बता कर हटा दिया जा रहा है. छात्रों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुल्क अलग से लिए जाने का कोई प्रावधान नहीं है.
मौके पर पिंकी कुमारी, रेनू कुमारी, पुष्पा कुमारी एवं खुशबू कुमारी इत्यादि दर्जनों छात्र छात्राओं ने बताया कि हमसे ₹400 लेकर ₹300 की रसीद दी गई है. हम घर पर हिसाब क्या देंगे. यह पूछने पर महाविद्यालय के कर्मियों द्वारा जबरन बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. वहीं इस मामले में प्राचार्य मो नईम उद्दीन कुछ भी बोलने से परहेज कर गए.