गोपालपुर – गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में प्रतिदिन लगातार वृद्धि होने से चेतावनी स्तर को पार कर तबाही मचाने को तैयार है नदियाँ.मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही नदियाँ चेतावनी स्तर को पार कर खतरे के निशान को छूने को बेताब दिख रही हैं.कोसी नदी में मदरौनी में 3048 से बढ कर 30.62 जलस्तर गुरुवार की शाम को हो गया.जो कि चेतावनी स्तर से 12 सेंटीमीटर अधिक है।
.गंगा नदी इस्माइलपुर -बिंद टोली मे चेतावनी स्तर से 36 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.इन दोनें नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से गोपालपुर ,इस्माइलपुर व रंगरा प्रखंडों के निचले भू -भाग में बाढ का पानी तेजी से फैलने लगा है.पशुपालक अपने माल मवेशियों के साथ ऊँचे स्थानें पर शरण लेने लगे हैं.
इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय को बाढ से बचाने के लिये कुछ स्थानों पर बालू भरी बोरियों को डालने को कहा गया था. परन्तु जल संसाधन विभाग के अभियंताओं द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. जिस कारण इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप तटबंध पर पानी का दवाब बढने लगा है.