


नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी नवगछिया नगर में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल की अध्यक्षता में समापन किया गया. रविवार को पहले सत्र में जिला मंत्री मुकेश राणा ने सोशल मीडिया के बारे में विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. इस अध्यक्षता नगर मंत्री शंभू रजक ने किया. दूसरे सत्र में वरिष्ठ नेता सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल ने व्यक्तित्व विकास के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दिया इस सत्र की अध्यक्षता अशोक सिंह ने किया.

तीसरे सत्र में पूर्व सांसद अनिल यादव ने पंचायती राज के बारे में जानकारी दिया इस सत्र की अध्यक्षता नगर महामंत्री प्रवेश यादव ने किया. चौथे सत्र में जिला प्रभारी अभय वर्मन ने 2014 के बाद भारतीय राजनीति में बदलाव के बारे में और पार्टी में हमारा दायित्व के बारे में जानकारी दी. इस सत्र की अध्यक्षता अनूप भगत ने किया. प्रशिक्षण शिविर का संचालन नरेश प्र साह ने किया.

प्रशिक्षण शिविर का समापन महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रेखा देवी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया. इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुरारीलाल चिरानिया, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, मुकेश राणा, श्रीकिशोर झा, मदन भगत, नईम अख्तर, अभिनंदन यादव, प्रेम जयसवाल, नूतन देवी, रमेश राय, तारकेश्वर गुप्ता, दीपक शर्मा समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
