3
(2)

गोपालपुर : रंगरा के सरस्वती हाट तीनटंगा दियारा उत्तर में रविवार को अखिल भारतीय मानस ज्ञान यज्ञ के 54वां यज्ञाधिवेशन शुरू हो गया है. सुबह 108 कन्याओं कलश यात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा में कन्याओं ने यज्ञ स्थल से जलपात्र उठा कर उत्तरवाहिनी गंगा घाट से लेकर पुनः यज्ञ स्थल तक पहुंची. फिर वैदिक विधान से पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

देर शाम महंथ सुरेश दास, उत्तर प्रदेश के झांसी से आयी मालती मानस रामायण, अयोध्या धाम से आये नारायणी त्रिपाठी और रामटहल दास जी समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रवचन मंच का विधिवत उद्घाटन किया गया. देर शाम संतों का प्रवचन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. मालूम हो कि यह आयोजन नौ फरवरी तक चलेगा.

यज्ञ में आगंतुक श्रद्धलुओं और साधु संतों के रहने खाने का इंतजाम भी किया गया है. विभिन्न आयोजन में आयोजन मंडल के कार्यकर्ताओं में नरेश भगत, कपिल देव मंडल, भागवत मंडल, विष्णु साह, हीरालाल साह, हरि राय, रघुवीर मंडल, सेखर दास, ध्रुव दास, बीजेपी वर्कर राजकुमार रजक एवं तीन टंगा दियारा भीम दास टोला उत्तर के सभी गणमान्य की भी भागीदारी है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: