शनिवार को भागलपुर में आंख में मिर्ची का पाउडर देकर विशाल स्वर्णकार ज्वेलर्स के कर्मचारियों से हुए लगभग 90 लाख रुपैया मुल्य के जेवरात लूट मामले में जिला स्वर्णकार संघ के आह्वान पर आज भागलपुर के सभी स्वर्ण आभूषणों के दुकानदारों ने रुपए के आभूषण की बरामदगी, अपराधियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा दिए जाने की मांग को लेकर अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा और बड़ी संख्या में व्यवसायियों ने सोना पट्टी से जुलूस निकाला,
और भागलपुर के सीनियर एसपी नितासा गुड़िया से मिलकर ज्ञापन सौंपा, जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में सीनियर एसपी को सौंपा गये ज्ञापन में व्यवसायियों ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी, लूटे गए जेवरात की बरामदगी और सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है, शिष्टमंडल को सीनियर एसपी ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और लूटे गए माल की बरामदगी का भरोसा दिलाया है.
स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट मामले में व्यवसायी संघ द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दूकान बंदी, साथ ही जुलूस के साथ डीम को ज्ञापन सौपा। वहीं लूट के दौरान अपराधियों का सारा कारनामा सीसीटीवी में कैद हो गया, सीसीटीवी में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से बीच बाजार में अपराधियों का मन बढ़ा हुआ है, बाबजूद पुलिस की नाकामयाबी है और वहीं इन दिनों भागलपुर में अपराध का ग्राफ जहां बढ़ते जा रहा है वहीं पुलिस की नाकामयाबी भी साफ दिख रही है।