नवगछिया पुलिस ने सोमवार को छापेमारी कर हत्याकांड के आरोपी नवगछिया राजेंद्र कॉलोनी निवासी भरत पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गुलशन हत्याकांड का आरोपी भरत पासवान अपने घर आया हुआ है. सूचना के आलोक में पुलिस टीम द्वारा राजेंद्र कॉलोनी में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि गुलशन चौरसिया हत्याकांड में भरत पासवान लगातार फरार चल रहा था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन वह बच निकलता था. थानाध्यक्ष ने कहा कि गुलशन हत्याकांड के नामजद छह आरोपियों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
जल्द ही हत्याकांड के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. मालूम हो कि 28 मार्च को गुलशन कुमार उर्फ गुड्डू को अपराधियों ने नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में गोली मार दी थी. चोरी के सामान के बंटवारे को लेकर घटना घटित हुई थी. गोली लगने के बाद गुलशन कुमार की मौत इलाज के दौरान पटना अस्पताल में हो गया था.