नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउत पुल पहुच पथ पर श्रीपुर के पास पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह ईकार्ट कंपनी के डिलीवरी ब्वाय से हुई लूट कांड की घटना में पीड़ित डिलीवरी ब्वॉय परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी प्रीतम कुमार ही मास्टरमाइंड निकला. लूट कांड के बाद जब पुलिस ने छानबीन प्रारंभ किया तो कांड की पूरी कहानी परत दर परत खुलती चली गई और अंततः लूट कांड का मास्टरमाइंड प्रीतम कुमार सलाखों के पीछे जा पहुंचा.
नवगछिया पुलिस ने प्रीतम कुमार के बहनोई रुपौली थाना क्षेत्र के लछमीनिया निवासी अनिल मिस्त्री घर से लूटे गए कुल 26 हजार एवं तीन मोबाइल को बरामद किया गया है. प्रीतम ने ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी को चूना लगाने के लिए लूट कांड की एक भ्रामक घटना को अंजाम दिया.
यह थी प्रीतम की कहानी
प्रीतम की कहानी थी कि 7:30 बजे संध्या श्रीपुर पेट्रोल पंप के एक किलोमीटर दक्षिण की तरफ बढ़ने पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक स्कॉर्पियो पर बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर कुल 26 हजार की नगदी व फ्लिपकार्ट का 3 मोबाइल एवं अन्य छोटे सामानों को लूट लिया. घटना की सूचना मौके से ही प्रीतम ने नवगछिया के थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार को दी थी.
और इस तरह हुआ उद्भेदन
बार-बार डिलीवरी ब्वॉय से नवगछिया में लूट की घटना सामने आती है. जैसे ही मामले की जानकारी नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज को मिली तो उन्होंने घटना का उद्भेदन करने के लिए एक टीम का गठन कर दिया जिसका नेतृत्व नवगछिया के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार खुद कर रहे थे.
प्रीतम के बयान में बार-बार विरोधाभास आने पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने प्रीतम का मोबाइल डाटा खंगाल लिया. फिर परत दर परत रहस्यों से पर्दा उठने लगा. जब पुलिस सब कुछ जान गई तो पुलिस ने प्रीतम के साथ सख्ती की और प्रीतम ने अपना अपराध कबूल कर लिया. फिर प्रीतम के ही निशानदेही पर पुलिस ने पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के लछमीनिया निवासी उसके बहनोई ब्रह्मदेव मिस्त्री के घर पर छापेमारी की तो पुलिस ने गायब सभी सामानों के साथ नगदी भी बरामद कर लिया.
फ्लिपकार्ट कंपनी के मैनेजर टिप्पू कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह वह नवगछिया गौशाला स्थित अपने कार्यालय से 52 सामानों को लेकर कदवा ढोलबज्जा आदि जगहों पर वितरण करने हेतु निकला था. लेकिन देर शाम लूट की घटना हो जाने की सूचना मिली थी. टीपू के बयान पर ही मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज की गई है तो दूसरी तरफ पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड प्रीतम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
थानाध्यक्ष ने कहा
नवगछिया के थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रीतम ने खुद ही लूट की घटना की साजिश की थी जिसे पुलिस ने 24 घंटे में ही बेनकाब कर दिया. पुलिस को प्रीतम के बहनोई ब्रह्मदेव मिस्त्री की भी तलाश है. घटना के उद्भेदन में थाना अध्यक्ष नवगछिया शैलेश कुमार, पुअनि चंदन कुमार दुबे एवं पुअनि अजित कुमार समेत पुलिस बलों की भागीदारी रही.
नवगछिया के थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रीतम ने खुद ही लूट की घटना की साजिश की थी जिसे पुलिस ने 24 घंटे में ही बेनकाब कर दिया. पुलिस को प्रीतम के बहनोई ब्रह्मदेव मिस्त्री की भी तलाश है. घटना के उद्भेदन में थाना अध्यक्ष नवगछिया शैलेश कुमार, पुअनि चंदन कुमार दुबे एवं पुअनि अजित कुमार समेत पुलिस बलों की भागीदारी रही.