


रंगरा – रंगरा पुलिस ने छापेमारी कर सधुवा गांव से 25 लीटर देशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष माहताब खान ने जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सधुवा गांव के सुनील साह के घर से 25 लीटर देशी शराब बरामद किया है. जानकारी मिली है कि छापेमारी के क्रम में गृह स्वामी सुनील साह मौके से भाग गया. मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज कर ली गई है.
