

नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि भागलपुर जिला के गोपालपुर, बिहपुर, नारायणपुर, ख़रीक पीरपैंती और कहलगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना जांच कराने वाले व्यक्ति का नाम फर्जी,मोबाइल नम्बर जीरो या फिर मोबाइल नम्बर फर्जी उजागर होने से साफ स्पष्ट होता है कि भागलपुर जिला में कोरोना टेस्टिंग में बड़ा घोटाला हुआ है. श्री यादव ने कहा कि भागलपुर जिला के तरह राज्यभर में फर्जी टेस्ट दिखाकर बड़े नेताओं और अधिकारियों ने अरबों रुपया का बंदरबांट करने काम किया है. इतनी बड़ी फर्जीबाड़ा बड़े अधिकारियों और सरकार में बैठे नेताओं की मिलीभगत के बिना संभव नहीं है. इसलिए सरकार कोरोना टेस्टिंग घोटाला की जाँच सीबीआई से कराए. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ सके। और घोटाले में संलिप्त बड़े से बड़े अधिकारियों और सत्ता में बैठे नेताओं पर कार्रवाई हो सके.