नवगछिया : खरीक प्रखण्ड स्थित तुलसीपुर गांव मे एक आम सभा का आयोजन जिला निरीक्षक रमेश चन्द्र शुक्ला के उपस्थित एवं संकुल प्रमुख शिव शंकर प्रसाद सिन्हा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस दौरान तुलसीपुर में एक सरस्वती शिशु मंदिर के स्थापना एवं संचालन हेतु एक समिति बनाई गई.
जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर बिहारीगंज, के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण कुमार शर्मा जी, गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य लाल बाबु राय, आचार्य संतोष भारती, मनोरंजन कुमार एवं गांव के सर्वमान्य समाजिक कार्यकर्ता अभिनव कुमार, द्विजेंद्र कुमार राय,रमेश कुमार शुक्ला,भवेश कुमार, रजनीश कुमार, बाल कृष्ण कुमार सोनम कुमारी, मनोज कुमार शर्माजी उपस्थित थे.
इस अवसर सभा को सम्बोधित करते हुए रमेश चन्द्र शुक्ला ने कहां कि विद्यालय के लिए पंच प्राण का समावेश होना चाहिए. पहला प्राण शिशु, दुसरा प्राण आचार्य, तीसरा प्राण समिति, चौथा प्राण पूर्णकालिक बन्धु, पंचम प्राण अभिभावक का होता है। इन सब आपसी सहमति का नाम ही विद्यालय कहलाता है.