गोपालपुर – पक्षियों के महागणना के मौके पर भागलपुर जिला वन प्रमंडल के पदाधिकारी भरत चिंतापाणी के साथ पक्षी प्रेमियों ने गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंडों के विभिन्न धारों में घूम घूम कर पक्षियों का गणना कर प्रवासी व अप्रवासी पक्षियों का अवलोकन किया. अवलोकन के बाद 75 प्रकार के प्रवासी व स्थानीय पक्षियों की सूची तैयार की गई. मंदार नेचर क्लब के संस्थापक अरविंद मिश्रा ने बताया कि बिहार में पहली बार राज्यस्तरीय तीन दिवसीय पक्षी महागणना का आयोजन किया गया है. गरुड व अन्य पक्षियों को बचाने व प्रजनन हेतु चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया है. गंगा प्रसाद धार के अलावे तिनटंगा करारी, गोसाईंगाँव व इस्माइलपुर के लक्ष्मीपुर आदि धारों का भी उन्होंने अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक दुर्लभ पक्षी गंगा प्रसाद धार में देखा गया. चार से पाँच किलोमीटर के दायरे में रहने के कारण गंगा प्रसाद धार को विकसित चल आकर्षण का केंद्र बनाया जायेगा ताकि यहाँ पक्षी प्रेमियों के अलावे बडी संख्या में पर्यटक भी आ सकें. मौके पर गंगा प्रहरी के स्पेयर हेड ञान चंद ञानी, दिनकर राज, राजकिशोर, राजवीर, चंदन कुमार, गोपेश आनंद, वशिष्ठ कुमार सिंह, फॉरेस्टर प्रमोद कुमार, वनकर्मी शुभम कुमार आदि की मौजूदगी देखी गई.