


रंगरा: पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे रंगरा निवासी इंग्लिश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इंग्लिश यादव हत्या का प्रयास समेत कई संगीन आरोपों में रंगरा थाना का वांछित था. पुलिस में इंग्लिश यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

