नवगछिया : नवगछिया के गोपाल गौशाला में स्थित श्री श्री 108 श्री जगतपति नाथ महादेव का तिलकोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से दिव्य मंत्रोच्चार के बीच हुआ. तिलकोत्सव को लेकर सोमवार की सुबह नवगछिया के घाट ठाकुरबाड़ी से जगतपति नाथ महादेव मंदिर के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा गाजे बाजे ढोल नगाड़े व झांकी के साथ निकाली गई, जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए जगतपति नाथ महादेव मंदिर पहुचीं.
मंदिर पहुचने के बाद भगवान महादेव के विधिवत तिलकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ. तिलकोत्सव शोभायात्रा में भूत प्रेत भी झांकी में शामिल हुए. जगतपति नाथ महादेव मंदिर के पुजारी रंजीत बाबा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वसंत पंचमी तिथि को
नवगछिया के गोपाल गौशाला में स्थित जगतपति नाथ महादेव का तिलकोत्सव किया जाता है और इस बाबत घाट ठाकुरबारी से शोभायात्रा निकाली जाती है. शोभायात्रा में 51 भक्त अपने साथ तिलकोत्सव की थाली लेकर थे. जिसमें विभिन्न प्रकार के फल मिठाई व अन्य पूजन सामग्री थी.
शोभायात्रा में नगर वासियों ने कई स्थानों पर फूलों की बारिश भी किया. शोभायात्रा में नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव, किसन कुमार , संतोष कुमार, दीपक कुमार , गोलू, तारकेश्वर गुप्ता , प्रिंस गुप्ता सहित शिवरात्रि कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे