


नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बूथ संख्या 112, 113, 114,115, 116 के सत्यापन के लिए नवगछिया पीजीआरओ विनय कुमार पहुंचे। यह पांच बूथ गंगा कटाव में भवन के साथ विलीन हो गया। इसलिए इस पांचो बूथ को मध्य विद्यालय दूधैला के नवनिर्मित भवन, मध्य विद्यालय चौहद्दी दियारा और मध्य विद्यालय ठगामा में देने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
