नवगछिया : नवगछिया में इन दिनों चोरों का आतंक सर चढ़कर बोलने लगा है. आए दिन शहर में चोरी की घटना होने से शहरवासियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया. गुरुवार की रात शहर के का भूषण दुकान में लाखों के आभूषणों की चोरी के बाद लोगों में और भी ज्यादा भय व्याप्त हो गया है. चोरों का आतंक इस तरह से बढ़ रहा है कि लोग अपने घरों को एक दिन के लिए भी खाली नहीं छोड़ रहे.
नवगछिया शहर में स्थित यह हो गई है कि हर दो से तीन दिन के अंतराल पर किसी न किसी के घर या दुकान में चोरी की घटना हो जा रही है. पूर्व में शहर के कई घरों में इस तरह की घटना हुई है कि गृह स्वामी घर से बाहर एक दिन के लिए भी जाते थे की उनके घर में चोरी हो जाती थी. बीते वर्ष नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी, राजेन्द्र कालोनी, जामा मस्जिद रोड, गौशाला रोड, मील टोला, नयाटोला के कई घरों में चोरों द्वारा इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.
चोरों ने घर का ताला तोड़, वेंटीलेटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरों ने घर में रखे आभूषणों की ही ज्यादातर चोरी की थी. इसके साथ ही शहर के कई बड़े दुकानों में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. लगातार शहर में हुई चोरी की घटना के बाद चोर गिरोह पर नियंत्रण पाने में पुलिस के विफल होने के कारण चोरों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है.
हाल के दिनों में स्टेशन रोड, गौशाला रोड के दुकानों में भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके साथ ही बुधवार की रात को नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी दुर्गा स्थान परिसर स्थित पांच दुकानों में एक साथ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान चोरों ने लाखों रुपए के सामान व नकदी की चोरी की थी.
वही कदवा ओपी क्षेत्र के दिव्यांशु डिजिटल सेंटर से भी चोरों ने लाखों के मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री की चोरी की थी. बीते वर्ष नवगछिया के नया टोला में भी चोरों द्वारा एक कंप्यूटर सेंटर से भारी मात्रा में कंप्यूटर की चोरी की थी. शहर में लगातार चोरी की घटना होने के कारण शहरवासियों ने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना पर अंकुश लगाने एवं चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह में शामिल सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने की मांग की है.