नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर के सोनवर्षा गांव में नवगछिया पुलिस जिला वालीबाल संघ के बैनर तले व ग्रामीण समाजसेवी उत्तम कुमार के संयोजन में होने वाले इंटर स्टेट वालीबाल चैंपिंयनशिप का शनिवार को मुख्य अतिथि भागलपुर पूर्वी प्रक्षेत्र डीआईजी सुजीत कुमार दिन साढ़े दस बजे उद्घााटन करेगें. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में टीमएमबीयू, भागलपुर के कुलपति प्रो डा संजय कुमार चौधरी, प्राक्टर प्रो डा रतन मंडन व नवगछिया पुलिस जिला एसपी सुशांत कुमार सरोज आदि होगें.
संयोजक उत्तम कुमार समेत आयोजन समिति के अध्यक्ष सुधांशु कुंवर, उपाध्यक्ष प्रो. गौतम कुमार एवं नवगछिया पुलिस जिला वालीबाल संघ के कार्यकारी सचिव सह आयोजन सचिव निलेश कुमार 20 और 21फरवरी को इलाके में वालीबाल गुरू के नाम से चर्चित रहे कुसुम कुमार उर्फ नेताजी की समृति में के गर्ल्स प्लस टू हाईस्कूल, सोनवर्षा के मैदान पर फ्लड लाईट की रोशनी में इंटरस्टेट महिला पुरूष वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित हो रहा है.
प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश, दिल्ली विश्विवद्यालय, कोलकाता, आसाम, त्रिपुरा, बिहार रेड व ब्लू महिला टीम एवं पुरूष वर्ग की टीम में आजमगढ़, छपरा, भागलपुर, बेगूसराय, नवगछिया रेड व ब्लू आदि अन्य कई टीमों के खिलाड़ियों का शुक्रवार की शाम से यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सभी मैच डे-नाईट खेले जाएगें. इस मौके पर प्रभुनंदन चौधरी, संतोष कुमार सवार्ण, हर्षवर्धन साहेब, अभिषेक, पिंटू, लक्ष्मण चौधरी, विभूति चौधरी, सौरभ कुमार सावर्ण, बिट्टू चौधरी, नंदन, राजवर्धन, नीरज समेत उपस्थित थे.