नवगछिया – खरीक के तेलघी ग्राम में आयोजित ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में भागलपुर की टीम ने खगड़िया की टीम को 90 रनों से पराजित कर दिया है. भागलपुर की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया.
भागलपुर की ओर से राजेश भारती ने 38, चार्ली ने 41 अंकुश ने 28 जवाब में खगड़िया की टीम 88 रनों पर सिमट गयी. खगड़िया और से ललित ने 23 रन बनाया. भागलपुर के कन्हैया को मैन आफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया. कमेंट्री केशव और आजाद अंसारी एवं स्कोरिंग शुभम कर रहे थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में मारूति,मंगल,रंजीत एवं क्रिकेट क्लब के अन्य खिलाड़ी हैं
जिलापार्षद ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन खरीक दक्षिणी के जिला परिषद कुमकुम देवी ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर कुमकुम ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं. इसके लिये उन्होंने उद्योग मंत्री से बात कर इलाके में उद्योग धंधे की स्थापना करने की मांग की है. जिसपर उन्हें सकारात्मक आश्वासन मिला है. इस अवसर पर गगन चौधरी, आलोक राज, मुन्ना टाईगर, सौरभ, अमित, मनीष एवं अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी थी.