नवगछिया – मुख्य जदयू जिला प्रवक्ता रवि कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक शिकायत अधिकार अधिनियम कानून के माध्यम से जनता को ताकत और सम्मान दिया है. इसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना या कार्यक्रम का लाभ नहीं मिलने या मिलने में विलंब होने या अधिकारी द्वारा नियमों का उल्लघंन करने पर शिकायत करने का जनता को कानूनी अधिकार नीतीश कुमार ने दिया है.
इस कानून के तहत अब तक 901153 शिकायतें दर्ज हुई, वहीं 827206 शिकायतों का पूर्ण रूप से निष्पादन किया गया है. बिहार की जनता को लोक शिकायत अधिकार अधिनियम कानून का प्रयोग करना चाहिए. भ्रष्टाचार के पोषक तंत्र जनता को गुमराह कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता को सर्वोपरी मानकर काम में विश्वास करते हैं.