नवगछिया – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं का शुभारंभ किया. जिसको लेकर आज प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ वरूण कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया में प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसमें सभी एएनएन को वर्चुअल संवाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने ई-संजीवनी, अश्विन पोर्टल, 102 एम्बुलेंस ट्रैकिंग सिस्टम और वांडर ऐप का शुभारंभ का प्रसारण किया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुये केयर इंडिया के आईसीटी काॅडिनेटर प्रिंस कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब तबके के गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार ने ई-संजीवनी प्रणाली की व्यवस्था की है. इसके तहत ई-संजीवनी (टेलीमेडिसिन) प्रणाली से वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क स्थापित कराकर कराया जाएगा. स्वास्थ्य प्रबंधक ओम गुप्ता की मानें तो ई संजीवनी सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा. इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग खासकर वैसे क्षेत्रों में जहां आवागमन की उचित व्यवस्था नहीं है वहां के लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प होगा. कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक ओम गुप्ता, प्रखंड अनुश्रवण मुल्यांकण सहायक चंचल कुमार, केयर प्रखंड प्रबंधक राजेश कुमार, एएनएम रूबी कुमारी, सत्यवती कुमारी, सुनीता कुमारी, सुनिता लांगुरी, मीरा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रीता कुमारी, गीता कुमारी, स्वाति संगम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
नावगछिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया में हुआ कई स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ ||GS NEWS
Uncategorized February 22, 2021Tags: prathmik swathiy keandry