

नवगछिया – बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुक्तिनाथ सिंह के पत्रांक 141/ दिनांक 19 फरवरी 2021 के आलोक में नवगछिया के रंगरा मंदरौनी स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डिप्लोमा इन फार्मेसी 2020 से 2021 सत्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू कर दी गयी है. महाविद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवी ने जानकारी देते हुए बताया है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सात मार्च तक की जाएगी. छात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के लिए अपना प्रवचन प्रमाण पत्र की मूल प्रति, एवं मैट्रिक का मूल प्रमाण पत्र, अंकपत्र, एसएलसी की छाया प्रति तथा इंटरमीडिएट का मूल प्रमाण पत्र अंक पत्र तथा सीएलसी की छाया प्रति महाविद्यालय में जमा करना है. छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे. श्री मती नीलम देवी ने कहा कि तीन मार्च तक छात्र-छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन महाविद्यालय आकर करवा सकते हैं. अगर निर्धारित समय तक छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार वैसे छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द समझा जाएगा. महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा यह सूचना महाविद्यालय के सूचना पत्र पर लगाया गया है. श्रीमती नीलम देवी ने कहा कि उत्तर और पूर्व बिहार में अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी एकलौता ऐसा संस्थान है जहां फार्मेसी का डिप्लोमा कोर्स और बैचलर कोर्स की पढ़ाई होती है.