


नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र एनएच 31 पर संतोष धर्म कांटा के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के नवादा निवासी पंचलाल मंडल 54 वर्ष की मौत हो गई है. दुर्घटना के बाद नवगछिया पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. नवगछिया थाना के दरोगा रंजन गुप्ता ने बताया कि संतोष धर्म कांटा के पास दुर्घटना हुई थी.

दुर्घटना के बाद उसे इलाज के अनुमंडल अस्पताल लाया गया था. अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया मिली जानकारी के अनुसार पंचलाल मंडल संतोष धर्मकांटा के पास एनएच के किनारे में थे.

इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकने उसे मृत घोषित कर दिया इधर पंचलाल मंडल की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पंचलाल की मौत से परिजन गहरे सदमे में है.

