


बिहपुर – प्रखंड के विभिन्न थानों पुलिस सप्ताह दिवस के पहले दिन ही विभिन्न थानों में रौनक देखने को मिली. एक और जहाँ बिहपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी थाने की साफ सफाई करते दिखे वही बिहपुर जीआरपी थाना प्रभारी के द्वारा साफ सफाई के साथ साथ आमजनों को भी साफ सफाई का संदेश देते दिखाई. झंडापुर ओपी में भी रौनक देखने को मिली. ज्ञात हो की चार दिवसिय पुलिस सप्ताह दिवस प्रत्येक थाने के द्वारा मनाई जानी है.
