ढोलबज्जा: खोखा सिंह हत्या कांड में एक अभियुक्त को कदवा पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त पचगछिया टोला कदवा निवासी पुलिस सिंह हैं. जिससे पुलिस ने गहन पूछताछ कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस सिंह की गिरफ्तारी के बाद कदवा पुलिस को कई अहम सुराग भी मिला है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया- गुप्त सूचना मिला कि- खोखा सिंह हत्या कांड के एक आरोपित पुलिस सिंह रात में घर सोने आया है. जहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार पुलिस सिंह से जब गहन पूछताछ किया गया तो उन्होंने हत्या कांड में संलिप्त दो अन्य लोगों का भी नाम कदवा पुलिस को बताया है. जिस पर पुलिस अनुसंधान कर कार्रवाई कर रही है. खोखा सिंह हत्याकांड में फरार 10 अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है.
ज्ञात हो कि- बीते 26 जनवरी को अपराधियों ने दिनदहाड़े पचगछिया टोला कदवा निवासी खोखा सिंह को गोला टोला काली मंदिर स्थित फोरलेन सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी थी. तभी से पुलिस लगातार हत्यारोपितों के तलाश में उसके गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी.
ढोलबज्जा : खोखा सिंह हत्या कांड में संलिप्त दो अन्य लोगों का पुलिस को मिला सुराग||GS NEWS
ढोलबज्जा February 24, 2021Tags: khokha singh