नवगछिया – नवगछिया में पुलिस सप्ताह के कार्यक्रम में बुधवार को नगरह पंचायत भवन में बुधवार को वाद-विवाद का प्रतियोगिता आयोजित किया गया. संचालन पुलिस लाईन नवगछिया सारजेंट जयप्रकाश पंडित कर रहे थे. अपने संबोधन में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच संबंध स्थापित करना है.
नगरह गांव को आदर्श ग्राम के रूप में चयन करने का उद्देश्य मूल भूत समस्याओं से निदान दिलाने, जनता से मित्रवत संबंध स्थापित करना साथ ही युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम में पुलिस अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह ने कहा छात्र – छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से मेहनत करना चाहिए तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी. कार्यक्रम के दौरान शराबबंदी ,कोरोना के बचाव के लिए मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया.
ग्रामीणों ने क्रीडा मैदान अतिक्रमण की समस्या को रखा. एसडीपीओ ने ग्रामीण युवाओं से अवगत होते कई समस्याओं पर चर्चा किया. मौके पर रुपेश सिंह, अरूण सिंह, केशर कुमार, प्रभास पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण मैजूद रहे.