नवगछिया : नवगछिया के नो परीक्षा केंद्रों पर चल रहे मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हुई. बुधवार को हुई एकच्छिक विषय की परीक्षा के साथ परीक्षा का समापन हो गया. बुधवार को अंतिम दिन हुई मैट्रिक परीक्षा के दौरान नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सभी परीक्षा केंद्र पर पहुच कर परीक्षा केंद्र पर चल रही परीक्षा का जायजा लिया.
नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि नवगछिया में अंतिम दिन भी मैट्रिक परीक्षा दोनो पालियों के कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो हुई.
प्रथम पाली में दो सेंटरों पर थे महज एक छात्र
प्रथम पाली में संपन्न हुई परीक्षा में जीबी कॉलेज और लालजी मध्य विद्यालय में महज एक – एक परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है. दोनों सेंटरों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम अन्य सेंटरों के तरह ही था. अलग-अलग सेंटरों से परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा कि उन लोगों को काफी खुशी है कि सेंटर पर वह अकेले थे लेकिन उनके लिए सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद थी.
मालूम हो कि प्रथम पाली में बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में 27, इंटर स्तरीय नवगछिया हाई स्कूल में दो, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में 45, बाल भारती में दो, सावित्री में तीन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है.
दूसरी तरफ द्वितीय पाली में बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में दो, रुंगटा विद्यालय में आठ, इंटर स्तरीय नवगछिया हाई स्कूल में 12, मदन अहल्या में आठ, बाल भारती 10, लालजी मध्य विद्यालय में 16 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है. दोनों पालियों में एक एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.