नवगछिया – किसान सत्याग्रह पदयात्रा के दूसरे चरण के दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास सहित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ चंदन यादव, बिहार विधान पार्षद सह प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजीत शर्मा, भागलपुर जिला अध्यक्ष परवेज जमाल, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विपिन बिहारी यादव एवं डॉ अभय आनंद, महिला जिला अध्यक्ष कोमल सृष्टि, पूजा शाह, सुनंदा रक्षित, जिला उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद इत्यादि का नवगछिया अनुमंडल के जमुनिया गांव में किसान महासभा द्वारा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा के नेतृत्व में फूल माला एवं मिर्जाफरी निर्मित अंग वस्त्र से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान स्थानीय बनारसी लाल सराफ कॉमर्स कॉलेज के एनसीसी छात्रों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. किसान सत्याग्रह पदयात्रा के मौके पर बिहार प्रभारी भक्त चरण दास को सैदपुर के किसान सुरेंद्र कुमार ने किसानों के प्रतीक चिन्ह के रूप में एक छोटा हल प्रदान किया. साथ ही नवगछिया के केला और मक्का किसानों की समस्याओं से भी अवगत कराया तथा किसान विरोधी तीनों बिल वापस कराने की मांग की. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद किसानों ने किसान बिल के विरोध में नारे भी लगाए. इससे पहले भागलपुर जिला की सीमा पर रंगरा के समीप बिहार कांग्रेस विधान मंडल नेता अजित शर्मा और भागलपुर जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा किसान सत्याग्रह पदयात्रा में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया. वहीं रास्ते मे रंगरा चौक, मुरली चौक और मदरौनी चौक तथा मकंदपुर चौक पर भी कांग्रेस जनों ने स्वागत किया.
नवगछिया : किसान सत्याग्रह पदयात्रा के दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी सह पूर्व केंद्रीय मंत्री का में हुआ भव्य स्वागत ||GS NEWS
नवगछिया February 25, 2021Tags: kisan satyagrah