बिहपुर – बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने विधानसभा सत्र के शून्यकाल में मंगलवार को पप्पू पंडित हत्याकांड का मामला उठाते हुए दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने और आश्रित परिवार को ₹दस लाख मुआवजा देने की मांग की है. विधायक ने प्रश्न काल के दौड़ान कहा कि पप्पू पंडित की हत्या के बाद उनकी पत्नी समेत परिवार वाले बेसहारा हो गए हैं. उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. इसलिये परिवार को मुआवजे की आवश्यकता है. मालूम हो कि पप्पू पंडित की हत्या 18 मई 2020 को देर शाम उनके दुकान पर ही अपराधियों ने कर दी थी. जिस मामले में मड़वा निवासी बाबा जितेंद्र को मुख्य आरोपी बनाया गया था. आरोपी को घटना के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. घटना के बाद बिहपुर के व्यवसायी काफी आक्रोशित थे अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर व्यवसायियों में प्रदर्शन भी किया था.
पहाड़पुर ढाला और तेलडीहा के बीच मर कोसी पर पुलिया बनाने की मांग
बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने बुधवार को विधानसभा सत्र के शून्यकाल काल में पहाड़पुर ढाला और तेलडीहा गांव के बीच में मर कोसी धार पर पुलिया बनाने की मांग की है. इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने कहा कि बाढ़ के समय में मर कोसी सी धारा जागृत हो जाती है और एक वर्ष में 5 माह तेलडीहा गांव का संपर्क नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय से भंग हो जाता है. विधायक ने कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए उक्त स्थल पर एक पुलिया की नितांत आवश्यकता है.
विधानसभा में उठा आशुतोष हत्याकांड का मामला
बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने सोमवार को ई आशुतोष हत्याकांड में मुख्य आरोपी बिहपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत कुमार की गिरफ्तारी करने कि मांग विधानसभा सत्र के शून्य काल में की है. विधायक ने सत्र में सभापति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि पिछले वर्ष 24 अक्टूबर को मड़वा निवासी इंजीनियर आशुतोष कुमार की बेरहमी से पिटाई की गयी थी. पिटाई के बाद 25 अक्टूबर को आशुतोष की मौत हो गयी थी. विधायक ने अपने प्रश्न के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक आशुतोष हत्याकांड में मुख्य आरोपी तत्कालीन थानाध्यक्ष रंजीत मंडल की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने गिरफ्तारी करने की मांग की है. देर शाम विधायक ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा कि आशुतोष के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर हैं. पूर्व में ही आरोपी थानाध्यक्ष की बर्खास्तगी की जा चुकी है. ज्यादा दिन तक आरोपी कानून से भाग नहीं पाएगा. इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू के नेतृत्व वाली सरकार में कानून का राज है. ऐसे में कानून को हाथ में लेने वाला कोई भी हो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.