- दियारा की बेटी की उपलब्धि पर हर्षित हैं इलाके के लोग
नवगछिया – बिहार बोर्ड मैट्रिक की नवगछिया पुलिस जिला टॉपर ललिता अब जिला टॉपर बन गयी है. ललिता की उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के बाद उसके कुल प्राप्तांक में सात अंकों की बढ़ोतरी की गयी है. अब ललिता को 91.6 फीसदी अंक यानी 458 प्राप्त हुआ है. इस आशय की पुष्टि करते हुए खरीक प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बहत्तरा राघोपुर के प्रधानाध्यापक ज्ञानानंद झा ने कहा कि ललिता को 451 अंक आये थे जिससे ललिता संतुष्ट नहीं थी. यह देखते हुए उसने बिहार बोर्ड से उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करने की गुहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से लगायी.
जिस पर उसकी पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन किया गया तो सात अंक की बढ़ोतरी की गयी. प्राचार्य ने कहा कि सात अंक बढ़ने के बाद ललिता जिला टॉप हो गयी है. उन्होंने कहा कि ललिता का जिला टॉप होना विद्यालय के लिए गौरव की बात है. लॉक डाउन के बाद स्कूल खुलते ही उसे विद्यालय परिवार द्वारा फिर से सम्मानित किया जाएगा.
श्री झा ने कहा कि सूदूरवर्ती दियारा की छात्रा की ऐसी उपलब्धि काबिल ए तारीफ है. ललिता की उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अशोक मंडल, सुबोध मंडल, अंजना भारती, विद्यानंद मंडल, प्रवीण प्रभाकर, नागमणि कुमार, सचिन कुमार, विजय शर्मा, श्रीमति शबाना, निरंजन कुमार, रविशंकर कुमार, अनिल दास, रवीश कुमार, अनीता कुमारी ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए ललिता के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.