


गोपालपुर – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस्माइलपुर में प्रखंड व अंचल कार्यालय के मॉडल भवन व आवास हेतु सरकारी जमीन को चिन्हित करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निजी जमीन का अधिग्रहण सतत लीज नीति को तहत करने का निर्देश अधिकारियों को दिया ताकि सुल्तानगंज व गोपालपुर की तरह कार्यालय भवन का निर्माण करवाया जा सके. उन्होंने इस्माइलपुर व गोपालपुर के मनरेगा पीओ मनीष कुमार को गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में मॉडल तालाब बनाने का निर्देश दिया. जिसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा.
