बिहपुर – बिहपुर विधान सभा के विधायक कुमार ई. शलेन्द्र ने गुरुवार को बिहपुर अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा के सत्र में उठाया है. विधायक ने सदन में बोलते हुए कहा कि बिहपुर प्रखंड का अंचल कार्यालय इन दिनों भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. हल्का कर्मचारी का कार्यालय अंचल कार्यालय के ठीक पीछे एक निजी अन्नपूर्णा भवन में चलाया जा रहा है. हल्का कर्मचारी बदरे आलम यहां पर बैठते हैं और कई दलालों से अवैध वसूली करवाते हैं. विधायक के प्रश्न पर संबंधित विभाग के मंत्री ने भागलपुर के एक जिला स्तर के पदाधिकारी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि बिहपुर अंचल में हर काम ऑनलाइन होता है, हल्का कर्मचारी द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का मामला सामने नहीं आया. इस पर बिहपुर विधानसभा के विधायक ने सदन में फिर खड़े होकर कहा कि भ्रष्टाचार एक निजी अन्नपूर्णा भवन में किया जा रहा है जहां हल्का कार्यालय संचालित किया जा रहा है. विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने फिर जोर देकर कहा कि वहां अवैध वसूली होती है. विधायक ने सभी हल्कों में हल्का कर्मचारियों के नियुक्ति करने की भी मांग सदन में की है. इसके बाद फिर संबंधित विभाग के मंत्री ने पिछले दिनों बिहार के विभिन्न अंचल कार्यालयों के पदाधिकारियों पर हुई कार्रवाई का हवाला देते हुए कहा कि आप लिखित दें और साक्षी उपलब्ध कराएं कार्रवाई जरूर की जाएगी. विधायक ने कहा कि सरकार के मुखिया नीतीश कुमार राज्य में न्याय के साथ विकास को स्थापित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ सरकारी कर्मचारी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.
बिहपुर के सीओ ने कहा – अन्नपूर्णा भवन में चल रहा है हल्का कर्मचारी का कार्यालय इसकी जानकारी उन्हें नहीं है
बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र द्वारा विधानसभा में भ्रष्टाचार का मामला उठाए जाने के बाद बिहपुर में यह चर्चा का विषय है. बिहपुर के लोगों ने विधायक द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की है तो दूसरी तरफ बिहपुर अंचल के अंचलाधिकारी बलराम प्रसाद ने कहां की हल्का कर्मचारी का कार्यालय एक निजी अन्नपूर्णा भवन में चल रहा था इस बात की उन्हें जानकारी तक नहीं है. हल्का कर्मचारी ने उन्हें लिखित दिया था कि एक सरकारी भवन में उनका कार्यालय संचालित किया जा रहा है. अंचलाधिकारी ने कहा कि वह शुक्रवार को अंचल कार्यालय जाकर मामले ने कार्रवाई करेंगे.
इधर देर शाम जमा हुआ था अन्नपूर्णा भवन में हल्का कर्मचारी का कार्यालय
एक तरफ बिहपुर के अंचलाधिकारी बलराम प्रसाद ने अन्नपूर्णा भवन में हल्का कर्मचारी का कार्यालय चलने की जानकारी नहीं होने की बात कही तो दूसरी तरफ गुरुवार को देर शाम तक अन्नपूर्णा भवन में हल्का कर्मचारी का कार्यालय सजा हुआ था. मौके पर कई लोग भी मौजूद थे कुछ लोग आराम की मुद्रा में भी पड़े हुए थे. हल्का कर्मचारी बदरे आलम ने कहां की अंचल कार्यालय में जगह नहीं होने के कारण अंचल कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर इस निजी भवन में कार्यालय काफी दिनों से चलाया जा रहा है. जहां तक भ्रष्टाचार की बात है तो उन पर लगे आरोप निराधार है.
भाजपा नेताओं ने ही कहा सिर्फ बिल्कुल ही नहीं विधानसभा के तीनों प्रखंडों में व्याप्त है भ्रष्टाचार
भाजपा प्रवक्ता सत्यप्रकाश झा ने बताया कि विधान सभा के तीनों प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में भष्टाचार व्याप्य है. जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. भाजपा नेता प्रो. भोला कुंवर, संजय राय,,संजय कुमार, अभय कुमार राय उर्फ छोटू दा, प्रभु नंदन चौधरी, गौतम कुमार, राजेश मणि आदी ने सवाल उठाने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया.
विधायक ने कहा जनता का शोषण करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा
विधायक ने दूरभाष से कहा है कि किसी भी हालत में जनता का शोषण करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. बिहार में कानून का राज है और हमारे सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास को स्थापित किया है. ऐसी स्थिति में जो भी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का साथ देगा उसे वह किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे.
जलजमाव का भी शून्य काल में उठाया मुद्दा
बिहपुर – बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने विधानसभा क्षेत्र के शून्यकाल के दौरान बिहपुर बम काली स्थान से थाना जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या को उठाते हुए संबंधित मंत्री से मामले में त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है. विधायक ने कहा कि उक्त सड़क काफी महत्वपूर्ण है, प्रखंड मुख्यालय आने जाने के लिए मुख्य रूप से इस तरह का प्रयोग होता है लेकिन वर्षों से जल निकासी की दिक्कतों के कारण जहां पर सालों भर जलजमाव रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है.