गोपालपुर – हाल -बेहाल है स्वास्थ्य विभाग का भागलपुर में. वरीय अधिकारियों के द्वारा पूर्व सूचना देने के बावजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक एक बजे दिन में ही पीएचसी से निकल गये. जिस कारण जाँच को पहुँचे आरपीएम को वापस लौट जाना पडा. यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण प्रकाश ने बताया कि गोपालपुर व रंगरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधकों से कई तरह की जानकारी लेनी थी.
अतएव पूर्व में ही शुक्रवार को आने की सूचना दोनों प्रभारियों व स्वास्थ्य प्रबंधकों दे दी गई थी. परन्तु इसके बाद भी रंगरा पीएचसी दोपहर एक बजे जाने के बाद दोनों पीएचसी में नहीं मिले. जिस कारण किसी तरह की जानकारी व जाँच नहीं कर सका. उन्होंने बताया कि गोपालपुर पीएचसी में डा मनोहर जायसवाल अनुपस्थित मिले.
पीएचसी गोपालपुर में आशा कार्यकर्त्ताओं को मात्र दो महीने का भुगतान होने पर गहरी नाराजगी नाराजगी व्यक्त किया तथा ततकाल राशि भुगतान का निर्देश लेखापाल व स्थापना लिपिक को दिया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने बताया कि लिपिक के कारण कर्मियों व स्वयं मेरी संपत्ति का ब्यौरा भी अब तक जमा नहीं हो पाया है. उन्होंने ततकाल संपत्ति का ब्यौरा जमा करने का निर्देश लिपिक को दिया.