

ढोलबज्जा : गरूड़ के प्रजनन स्थली कदवा में, शनिवार को वृद्ध हुए एक बड़ा गरूड़ (ग्रेटर एडजुटेंट) मवि खैरपुर कदवा के पास काफी कमजोर होकर पेड़ से नीचे गिर गया. जो अब चल-फिर नहीं पा रहे हैं. जानकारी मिलते हीं गरूड़ सेवियर डॉ नगीना राय व राजीव कुमार ने गरूड़ को उठाकर घर लाया और उहकी बेहतर देखभाल के लिए सुंदरवन भागलपुर भेज दिया.