नवगछिया – माघी पूर्णिमा के अवसर पर नवगछिया के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जहान्वी चौक स्थित हाईलेवल गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शनिवार सुबह से ही गंगा स्नान के लिए पहुंच गए थे. फके श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया फिर हाईलेवल घाट पर आयोजित भक्तिमय आयोजनों में शरीक हो गए. माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा घाट पर पूरे दिन गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थीं.
इस अवसर पर कई लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कराया तो कई लोगों ने पाठी दान भी किया है. जाह्नवी चौक पर सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा जिले के श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे हुए थे. गोपालपुर प्रखंड में माघी पूर्णिमा के अवसर पर तिनटंगा जहाज घाट, बुद्धू चकघाट व अन्य कई घाटों पर शनिवार को गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर गंगा तट पर बैरिकेडिंग सहित गोताखोर की व्यवस्था की गई थी.