


ढोलबज्जा : कदवा दियारा पंचायत के काशीमपुर कदवा में, मंगलवार को दयानंद सिंह के पेड़ पर से उड़ने के दौरान एक गरूड़ का बच्चा गिर कर घायल हो गया. सूचना मिलते हीं गरूड़ सेवियर राजीव कुमार ने मौके पर पहुंच कर घायल गरूड़ को उठाकर घर लाया. राजीव कुमार ने बताया कि- गरूड़ का बायां पैर टूट गया है. जिसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सुंदरवन भागलपुर भेज दिया गया.
