भागलपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बावजूद साफ-सफाई को लेकर निगम उदासीन दिख रहा है। निगम ने नाथनगर रेलवे स्टेशन मार्ग को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बना दिया है। यहां वार्ड नंबर पांच के सारे कूड़े को जमा किया जा रहा है। इसके अलावा सड़क पर जहां-तहां कूड़ेदान और ठेले रखे हैं।
इस रोड से होकर छात्र-छात्राओं की आवाजाही सबसे अधिक होती है। दो बड़े इंटरस्तरीय स्कूल इसी रोड में हैं। वहीं, कौआकोली मार्ग में सालों भर पानी जमा रहता है। गंदगी के कारण यहां संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि गंदगी के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
रोड पर पसरा है कूड़ा
नाथनगर व चंपानगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग को कूड़ा डंपिंग प्वाइंट बना दिया गया है। लोगों को नाक पर कपड़ा रखकर गुजरना पड़ता है। वार्ड में न तो घर-घर कूड़ा संग्रह होता है और न ही गलियों से उठाव। इससे मोहल्ले की तीन गलियां कूड़े की वजह से बंद हो गया है।
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर नगर निगम सफाई को लेकर हर संभव प्रयास कर रहा है। जोनल प्रभारी को सड़क से कूड़ा हटाने का निर्देश दिया गया है।