


नवगछिया – खरीक दक्षिण क्षेत्र की जिलापार्षद सह भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने मंगलवार को खरीक प्रखंड के तेलघी गांव में कुल ग्यारह सड़क का उद्घघाटन किया है. जिला पार्षद कुमकुम देवी ने इस अवसर पर कहा कि खरीक दक्षिण क्षेत्र में पंचम वित्त आयोग से कुल एक करोड़ रुपये की लागत से सड़क बनाया गया है जबकि जबकि 50 लाख की लागत से सड़क, शौचालय और सामुदायिक भवन का रिपेयरिंग की अनुशंसा भी कर दिया गया है.

कुमकुम देवी ने कहा कि वे बिना भेद भाव का विकास कार्य करती हैं और करती रहेंगी. इस अवसर पर समाजसेवी गगन प्रसाद चौधरी, भाजपा के प्रखंड महामंत्री दिलीप कुमार, रूपेश कुमार, गोपाल चौधरी, सुबोध मंडल, मुन्ना टाइगर, चीकू सिंह, मनोज कुमार, मंचन कुमार, धीरज चौधरी, पवन राय, विनय चौधरी आदि अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे.
