प्रतिनिधि गोपालपुर – भागलपुर जिला कांग्रेस कमिटि के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद, गोपालपुर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व नवगछिया प्रखंड कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में जल नल योजना की उच्चस्तरीय जांच की मांग सरकार से किया है.
कांग्रेस नेताओं ने गोशाला रोड नवगछिया स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने विधान सभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने से तीन -चार दिन पूर्व आनन फानन में हर घर नल का जल योजना का लोकर्पण कर मतदाताओं को लुभाने का कार्य किया. परन्तु सरकार गठन के तीन महीने बाद भी हर घर नल का जल योजना धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा.
ना तो पंचायतों द्वारा निर्मित जल मीनार से और ना ही पीएचईडी विभाग द्वारा नल का जल ग्रामीणों को मिल रहा है. कहीं बोरिंग की गहराई कम है तो कहीं पाइप में लिकेज है. और तो और कई घरों में अब तक नल कनेक्शन भी नहीं किया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पीएचईडी विभाग द्वारा चालीस से पचास लाख रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में काम करवाये जा रहे हैं. परन्तु पानी के शुद्धीकरण हेतु फिल्टर नहीं के बराबर अब तक लगाये गये हैं.
गांव की सडकों को तोड कर तहस नहस कर दिया गया है. गोपालपुर, रंगरा व इस्माइलपुर प्रखंड में सरकार के करोडों रुपये खर्च होने के बावजूद लोग परंपरागत तरीके से गंदा व प्रदूषित जल पीने को विवश हैं. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर यदि व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जनता के सहयोग से आंदोलन किया जायेगा.
इस मामले पर पीएचईडी विभाग के अभियंताओं के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास सफल नहीं हो सका. सरकार के निर्देश के बावजूद सरकारी स्कलों व सरकारी भवन में भी विभाग द्वारा अब तक कनेक्शन नहीं किया गया है.