5
(1)

खरीक : थाना क्षेत्र के खरीक बाजार काली स्थान के समीप सड़क पर अनियंत्रित पिकअप वैन के धक्के से पूर्वी घरारी निवासी श्याम सुंदर शर्मा की 5 वर्षीय बेटी राधिका कुमारी की मौके पर मौत हो गयी.सघन आबादी वाली सड़क पर तेज रफ्तार से अनियंत्रित वाहन चलाए जाने और पिकअप वैन से कुचलकर बच्ची की मौत होने से आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को बांस बल्ले से बैरियर लगाकर तकरीबन आधा घंटे तक जाम कर दिया.मौके पर पहुंची खरीक पुलिस को आक्रोशित ग्रामीण लाश उठाने नहीं दे रहे थे.

shrishti e riksha

आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे और आरोपित चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग जाम हटाने को राजी हुए.तकरीबन आधा घंटे तक वाहनों का परिचालन बाधित होने से आम लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
पुलिस ने बच्ची की लाश का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में कराया.


इस संदर्भ में मृतका के पिता गोट खरीक पूर्वी घरारी निवासी श्याम सुंदर शर्मा के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है जिसमें अज्ञात गाड़ी के चालक गोट खरीक पूर्वी घरारी निवासी बमबम यादव को अनियंत्रित गाड़ी चलाने से बच्ची की मौत होने के आरोप में नामजद किया है. चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस अज्ञात वाहन को बरामद करने और नामजद चालक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.


बच्ची की मौत होने से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. बच्ची की मां गोद में लाश लेकर दहाड़ मार कर रो रही है. रोते-रोते परिजनों का बुरा हाल है. लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार मजदूर किस्म का है बहुत ही निम्न आमदनी से भरण-पोषण हो रहा था ऐसे में अचानक बच्ची की मौत हो जाने से पूरा परिवार तहस-नहस हो गया है सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा दें अन्यथा हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: