नवगछिया – दिल्ली सरकार द्वारा विकलांग सलाहकार बोर्ड का सदस्य बनाये जाने गोसाईगांव के निवासी डॉ राकेश रमण झा को ग्रामवासियों ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया है. नवगछिया के सहायक आपूर्ति अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ झा ने दिल्ली में अपने गांव का नाम रौशन किया है.
विशिष्ट अतिथि नवगछिया के मार्केटिंग ऑफिसर कमल जायसवाल ने कहा कि विकलांग व्यक्तियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिये शासन एवं समाज को जागरूक करने की जरूरत है. गांव के सरपंच सियाराम यादव ने बताया कि डॉ झा ग्रामीणों को जरूरत के समय स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकलांगों को तिपहिया साइकिल, व्हीलर प्रदान करते रहे हैं.
डॉ राकेश रमण झा ने बताया कि विकलांगता अधिनियम के अंतर्गत हर राज्य सरकार को विकलांगता सलाहकार बोर्ड का गठन करना है जो विकलांग व्यक्तियों के अधिकार हेतु नीतियां बनाने के साथ कार्यान्वयन एवं मूल्यांकन का कार्य करेगा. इस बोर्ड में 5 सदस्य विकलांगों के लिए कार्य के रहे विकलांग व्यक्ति होंगे.
इस बोर्ड के माध्यम से विकलांग व्यक्तियों को भी निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल करने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम का संचालन डॉ रजनी रमण झा ने किया. कार्यक्रम में ग्रामीण विजय नारायण झा, अजय कृष्ण झा, प्रकाशचंद्र यादव, सुनील यादव, सुभाष भगत एवं सुभाष झा ने भी अपने विचार व्यक्त किया.