नवगछिया प्रतिनिधि – नवगछिया पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई कर बाजार के ब्याहुत चौक से अवैध लॉटरी टिकटों के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में मक्खातकिया निवासी संजय महतो, बिछिया महतो, रोहित जायसवाल हैं. जबकि तीनों की निशानदेही पर पुलिस लॉटरी टिकट की आपूर्ति के जरायम धंधे से जुड़े अंकित कुमार की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाजों संजय महतो के पास से 130 पीस लॉटरी टिकट, बिछिया महतो के पास से 15 बंडल लॉटरी टिकट और रोहित जयसवाल के पास से पुलिस ने 15 बंडल लॉटरी का टिकट बरामद किया है. सभी लॉटरी टिकट सिक्किम स्टेट का है. तीनों ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि वे लोग स्थानीय स्तर पर ही लॉटरी बेचते हैं जबकि यहां उनलोगों को मक्खातकिया निवासी अंकित कुमार लॉटरी का टिकट उपलब्ध करवाता है
. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे अवर निरीक्षक फागु राम ने कहा कि सुबह आठ बजे जैसे ही उनकी टीम ब्याहुत चौक पर पहुंची कि पुलिस को देखते ही तीन लोग भागने लगे फिर उनकी टीम ने तीनों को खदेड़ कर धर दबोचा. जब तलाशी ली गयी तो तीनों के पास अवैध लाटरी टिकट बरामद किया गया. मामले की प्राथमिकी फागु राम के लिखित बयान पर नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है. इधर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने कहा कि पुलिस अंकित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही लॉटरी के धंधे में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.