नवगछिया – पटना में प्रेस कर्मियों को संबोधित करते हुए गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने क्राइम कंट्रोल पर गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि हमारे पास भी लाइसेंसी हथियार हैं. जरूरत पड़ने पर हम भी इसका इस्तेमाल अपराधियों पर कर सकते हैं. हम डरने वाले विधायक नहीं हैं. विधायक ने इंजीनियर शैलेंद्र का नाम लिए बगैर उन्हें एक बार फिर बैल कहा.
जब पत्रकारों ने इस बाबत उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके कहने का मतलब यह है कि उनको किसी से कोई खतरा नहीं है. बिहार में बढ़ते अपराध के सवाल पर जदयू एमएलए गोपाल मंडल ने कहा पूर्व से आज बिहार सुरक्षित हाथों में है. सीएम नीतीश कुमार जैसा मुख्यमंत्री दूसरा बिहार में कोई हो ही नहीं सकता है.
बीजेपी विधायक पवन जयसवाल के द्वारा बिहार में गाड़ी पलटने की बात कहते हुए योगी मॉडल के चर्चा के संदर्भ में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यूपी में वह अपना मॉडल अपने तरफ से लागू करें. लेकिन बिहार में नीतीश मॉडल ही काम करेगा. उसके अलावा यहां किसी मॉडल की जरूरत नहीं है.