नवगछिया : नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय भागलपुर के निर्देशानुसार नवगछिया अनुमंडल विधिक सेवा समिति के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सचिव सह प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुमार पंकज कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को महिलाओं से जुड़े कानून के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कई अहम जानकारियां दी. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के अधिकार उनसे जुड़े कानून को बारीकी से छात्राओं को बताया. कार्यक्रम में पैनल के अधिवक्ता नंदलाल यादव ने भी छात्राओं को इस कानून की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा स्मृति सिंह ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे. दूसरा विधिक जागरूकता कार्यक्रम नवगछिया अनुमंडल उतारा में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी कुमार पंकज ने बंदियों को जागरूक किया. इस मौके पर जेल अधीक्षक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.