नवगछिया – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नवगछिया पीएचसी में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. टीकाकरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नवगछिया की प्रशिक्षु डीएसपी बसंती टुडू एवं नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कोरोना का टीका लगवा रही महिलाओं को समर्पित किया गया है.
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिला नेतृत्व कोविड-19 की दुनिया में एक समान भविष्य को प्राप्त करना’ की थीम पर मनाया जा रहा है. ताकि महिलाओं का सम्मान पूर्वक टीकाकरण कराया जा सके. इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है. महिलाओं की सुविधा के लिए पांच वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी डॉ वरूण कुमार, सोनम सोनी सहित कई महिला समूह ने प्रशिक्षु डीएसपी बसंती टूडू एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति कुमारी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.
इस मौके डॉ रश्मि कुमारी, डॉ संजय कुमार, राजू प्रसाद, शुभाशीष कुमार, विनित आनंद, प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया, संजय खान, मो बहाब, नलिन कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुमित कुमार, स्वाति संगम, विमला कुमारी, प्रेमलता कुमारी, सुनीता कुमारी साहू, रूबी कुमारी, बबीता कुमारी, मीरा कुमारी, सहित सभी स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.